Home Meerut फिर 40 के पार पहुंचा दिन का पारा

फिर 40 के पार पहुंचा दिन का पारा

0
  • दिन मे चली गर्म हवा, रात का पारा भी बढ़ना हुआ शुरू

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पांच दिन बाद दिन का तापमान फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच गया दिनभर गर्मी और सूरज की टापिस ने लोगों को झुलसाया जिस कारण शहरवासी परेशान रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दो दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी और तापमान बढ़ने से गर्मी और परेशान करेगी।

वेस्ट यूपी में गर्मी का पारा एक बार फिर से चढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच मंगलवार को मौसम का बदलाव सुबह से ही दिखाई दिया, दोपहर तक गर्मी पूरे चरम पर थी। दिन में सूरज की तपिश और लू असर इतना ज्यादा था कि शहरवासियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। लू असर ज्यादा होने के कारण शाम को भी गर्मी ने परेशान रखा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 40. 2 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 20 .4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि मौसम शुष्क होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी तीन से चार डिग्री तक दिन का तापमान और पांच से छह डिग्री तक रात का तापमान बढ़ सकता है। जिस कारण से लू असर रहेगा और गर्मी परेशान करेगी।

फिर से बढ़ गया प्रदूषण का असर

सूरज की तपिश और गर्मी के बीच एनसीआर में प्रदूषण का स्टारभी तेजी से बढ़ गया है पिछले 24 घंटे में मेरठ का प्रदूषण बड़ा है मेरठ का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 198 दर्ज किया गया। जबकि जय भीम नगर 244, गंगानगर 184, पल्लवपुरम 166 और बेगम पुल 200 और दिल्ली रोड 205 दर्ज किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here