मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के सकोती में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव खंबा नंबर 93/4 और 93/5 के बीच सकौती पुल पर पाया गया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी गई है। मृतक ने काले रंग का हाफ नेकर और पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ट्रेन से टकराना या गिरना माना जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।