45 दिनों में भेड़ियों ने 8 बच्चों और 1 महिला को बनाया शिकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूनी भेड़ियों का खौफ
छोटे-छोटे बच्चों को शिकार बना रहे भेड़िए, गांवों में फैली दहशत।
Terror of wolves: बहराइच जिले के 25 से 30 गांवों में खूनी भेड़ियों का आतंक से दहशत का माहौल फैला हुआ है। बीते 45 दिनों में इन भेड़ियों ने 8 बच्चों और 1 महिला को शिकार बनाया है। चश्मदीदों के मुताबिक, ये भेड़िए रात के अंधेरे में घरों में घुसकर सोते हुए लोगों पर हमला करते हैं।
ड्रोन से खूनी भेड़ियों की तलाश कर रहा वन विभाग
45 दिनों से बहराइच में खूनी भेड़ियों का सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक टीम को सफलता नहीं मिली है, वन विभाग ने ड्रोन की मदद से निगरानी बढ़ाई है। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। टीम सुदूर इलाकों में गन्ने के खेतों और जंगलों में भेड़ियों की तलाश कर रही है। जिलाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैला रहे हैं। डीएफओ और वन विभाग की टीम लगातार मूवमेंट ट्रैक कर रही है। जल्द ही भेड़ियों को पकड़ने की तैयारी है।
बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक, आधी रात कर रहे लोगों का शिकार
यूपी के बहराइच में बीते 45 दिनों से आदमखोर के आतंक से लोग दहशत में जी रहे हैं, रात होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। गांव के गांव पूरी रात जागने को मजबूर हैं।