- एसएसपी से न्याय की गुहार लगवाने पहुंचा पीड़ित।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन से अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से चार बैटरीयों को चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की, इसी के चलते बुधवार को पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर निवासी नवाब पुत्र इकरामुद्दीन ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। नवाब ने बताया कि उसका एक मकान समर गार्डन चौकी क्षेत्र स्थित उज्जवल गार्डन में है। नवाब का आरोप है कि 19 अगस्त को उसने अपनी ई रिक्शा घर के बाहर खड़ी की हुई थी, तभी अज्ञात चोरों ने ई रिक्शा से चार बैटरियों को चोरी कर लिया।
पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल्द चोरों पर कार्यवाही की बात कही थी, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले में कार्यवाही नहीं की है। इसी के चलते पीड़ित बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।