Home Sports News Sports News: टीम इंडिया पहुंची दक्षिण अफ्रीका, आठ को पहला मैच

Sports News: टीम इंडिया पहुंची दक्षिण अफ्रीका, आठ को पहला मैच

0
Sports News: टीम इंडिया पहुंची दक्षिण अफ्रीका, आठ को पहला मैच

केपटाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जो इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं। इसी बीच टीम इंडिया के डरबन पहुंचने का एक वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो काफी मजेदार है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी एक दूसरे से जनरल नॉलेज के सवाल करते नजर आ रहे हैं।

 

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से सवाल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तिलक वर्मा से कई सवाल किए। इसके अलावा अक्षर पटेल भी अर्शदीप के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस के काफी अच्छे रिएक्शन सामने आए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ी भी इस वीडियो में दिख रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक महारिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। इस सीरीज में भी फैंस टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here