Home Education News मेरठ कॉलेज में कार्यशाला में सिखाए शिक्षण के गुर

मेरठ कॉलेज में कार्यशाला में सिखाए शिक्षण के गुर

0
  • मेरठ कॉलेज में बीएड की कार्यशाला का आयोजन

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ कॉलेज स्थित डॉ रामकुमार गुप्ता सभागार में सोमवार को इग्नू द्वारा संचालित बीएड की 12 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शिक्षण के क्षेत्र की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गई साथ ही शिक्षण के गुर सिखाए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निर्देशक डॉ अमित चतुर्वेदी रहे। इस दौरान इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की उप निदेशक डॉ अंजना और प्राचार्य प्रोफेसर अंजली मित्तल ने दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन भावी शिक्षकों के उत्थान में कारगर होती हैं। इग्नू का बीएड कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। संपूर्ण देश में एक ही पाठ्यक्रम से बीएड में अध्ययन कराया जाता है।

प्राचार्य प्रोफेसर अंजली मित्तल ने कहा कि शिक्षक समाज और देश का निमार्ता होता है। ऐसे में शिक्षकों को कार्यशाला में विभिन्न जानकारी प्रदान की जाएगी। नोएडा के इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की उपनिदेशक डॉ अंजना ने इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया की मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में नए सत्र के प्रवेश 30 जून तक हो रहे हैं। प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश की आॅनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

डॉ अमित चतुर्वेदी ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर इग्नू के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के बारे में जनमानस को जागरूक करना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here