Home Meerut पार्षद प्रकरण में फिर एसएसपी से शिकायत

पार्षद प्रकरण में फिर एसएसपी से शिकायत

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पांडवनगर में पार्षद और एक महिला के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिर महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंची और पार्षद के खिलाफ कार्रवाई न होने और धमकी दिए जाने का आरोप लगाया।

महिला ने बताया कि 12मई को अपने घर पर वह परिजनों के साथ थी और अपने मकान के कुछ हिस्सें को बनवा रही थी। तभी वहां पार्षद संजय सैनी, उसके भाई रिंकू सैनी, राजू सैनी तथा विशाल, मनोज, शमा, वर्षा व दो अन्य लोग आए।

सभी उसके घर में जबरदस्ती घुस आए और कहा कि अगर यह मकान बनाना है तो 50 हजार रुपए संजय सैनी को देनें होगें। प्रार्थनी पूर्व में 15 हजार रुपए संजय सैनी को दे चुकी हैं। बचे हुए 35 हजार रुपए देने से मना करने पर उक्त लोगो ने हाथ में लिये हुए लाठी डंडों से उसके और उसके पति पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें उसके सिर में गंभीर चोटें आयी। जिसका मुकदमा उसके पुत्र द्वारा उक्त लोगों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here