शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में आयु शैक्षिक रिकार्ड के सत्यापन के लिए शिक्षक पर फर्जी टीसी नहीं बनाने और विरोध करने पर शिक्षक पर हमला कर दिया गया। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर सोमवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
जानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिवाल खास के रहने वाले आबिद अली ने सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर बताया कि वह मदरसा मदीनातुलउलुम सिवाल खास मेस्व का प्रधानाचार्य रहा है। उसी स्कूल में रिहान उर्फ रहीमुददीन जिला कारागार मेरठ में निरूद्ध है। आरोपी उसकी आयु के शैक्षिक रिकार्ड के सत्यापन हेतु प्रार्थी के बयान किशोर न्यायालय में बयान अंकित कराये थे।
पीड़ित ने बताया कि उसने किशोर बोर्ड के आदेश का अनुपालन किया। लेकिन इसी बात से हारून उसके पुत्र नवाजिश, जिशान, फैजान, इमरान, फरहान व हारून व हारून का भाई कदीर तथा उसका पुत्र फैसल, मुर्शरफ द्वारा प्रार्थी को अंजाम भुगतने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर हमला बोल दिया। लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया।
यह वीडियो थाना पुलिस को भी दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वसन दिया है।