Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: तान्या शोरूम पर हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

मेरठ: तान्या शोरूम पर हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

  • भू-उपयोग परिवर्तन कर शोरूम निर्माण के मामले में कई विभागों पर उठ रही अंगुलियां।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। छिपी टैंक स्थित तान्या शोरूम का विस्तारीकरण कर हुए निर्माण पर मेडा कभी भी हथौड़ा चला सकता है। क्योंकि शिकायतकर्ता लगातार सबूतों के साथ शिकायतें करते हुए अन्य विभागों को भी घेरने में जुटे हैं। ऐसे में यदि मेडा चुप बैठता है तो मामला जनहित याचिका के तहत हाईकोर्ट जा सकता है। जहां पर आवास-विकास परिषद की तर्ज पर कार्रवाई होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

इस पूरे मामले में शिकायतकार्त एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने आवासीय भूमि पर व्यवसायिक निर्माण करने, विद्युत चोरी एवं जनसुरक्षा संकट पर उच्च स्तरीय कार्यवाही की मांग की हुई है। उन्होंने अग्निशमन विभाग पर भी अंगुली उठाई हैं। क्योंकि लैंडयूज कर बनाए गए इस शोरूम में तमाम नियमों की अनदेखी कर एनओसी दी गई है। हालांकि विद्युत विभाग अपना मीटर यहां से उतार चुका है। लेकिन अभी भी विद्युत कनेक्शन अनिमितता का मामला बन रहा है। क्योंकि 54 केवी का कनेक्शन सीधे पोल से लिया गया है, जो गलत है। इसके लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगना चाहिए था। यही नहीं निर्माण में भी बहुत खामियां हैं। जिसमें सेटबैक आदि नहीं छोड़ा गया है। जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित हो गया है।

एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने इस पूरे मामले में शीघ्र कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मेडा कार्यालय में तान्या आॅटोमोबाइल शोरूम निर्माण की फाइल निकालकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments