मेरठ: कालोनी में टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार, 2 बच्चे गंभीर घायल
-
टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार।
-
2 बच्चे गंभीर घायल, कई घरों के इंवरटर, फ्रिज, बैटरी फुंके।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ के चमन कालोनी में सोमवार को 220 केवीए हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से बड़ा हादसा होते बचा। अचानक तार टूटा और 40 से अधिक घरों में करंट दौड़ गया। इसकी वजह से गांव में कई घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए वहीं 2 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर काफी हंगामा किया और बिजली विभाग का विरोध किया।
दो लाइनमैन बाल बाल बचे
भूडबराल की चमन कालोनी में अचानक टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इससे 40 घरों में दौड़ा करंट। घरों में लगे विद्युत उपकरण फुके। गैराज में खड़ी कार में लगी आग। बिजली का काम कर रहे दो लाइन मैन बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने बताया कि मटौर से शताब्दीनगर आ रही है 220 केवीए हाईटेंशन लाइन जा रही है। सोमवार को अचानक इसका तार टूटकर गिर गया।