Home Meerut मेरठ: कालोनी में टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार, 2 बच्चे...

मेरठ: कालोनी में टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार, 2 बच्चे गंभीर घायल

0

मेरठ: कालोनी में टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार, 2 बच्चे गंभीर घायल

  • टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार।

  • 2 बच्चे गंभीर घायल, कई घरों के इंवरटर, फ्रिज, बैटरी फुंके।


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ के चमन कालोनी में सोमवार को 220 केवीए हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से बड़ा हादसा होते बचा। अचानक तार टूटा और 40 से अधिक घरों में करंट दौड़ गया। इसकी वजह से गांव में कई घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए वहीं 2 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर काफी हंगामा किया और बिजली विभाग का विरोध किया।

 

दो लाइनमैन बाल बाल बचे

भूडबराल की चमन कालोनी में अचानक टूटा 220 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इससे 40 घरों में दौड़ा करंट। घरों में लगे विद्युत उपकरण फुके। गैराज में खड़ी कार में लगी आग। बिजली का काम कर रहे दो लाइन मैन बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने बताया कि मटौर से शताब्दीनगर आ रही है 220 केवीए हाईटेंशन लाइन जा रही है। सोमवार को अचानक इसका तार टूटकर गिर गया।

 

 

छह महीने में दूसरी बार हुआ हादसा

संजय कुमार ने बताया कि गांव में बड़ी लाइन जा रही है। 6 महीने पहले यह टूट चुकी है। इससे 2 बच्चे गंभीर घायल हुए हैं, गांव के कई घरों में फ्रिज, टीवी, कूलर फुक गए हैं। वहीं लाइनमैन के 2 आदमी खंभे पर काम कर रहे थे वो भी नीचे गिर गए।

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने एसडीओ, एक्सईएन, जेई को फोन कर चुके हैं लेकिन बिजलीकर्मी दो घंटे बाद स्थल पर पहुंचे। इस हादसे में एक कार भी बुरी तरह झुलस गई, खेत में भी आग लग गई काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दो लाइनमैन लाइन में शटडाउन लेकर काम कर रहे थे अचानक हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here