Home Education News छात्रों ने बताए मोबाइल के दुष्प्रभाव

छात्रों ने बताए मोबाइल के दुष्प्रभाव

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईआईएमटी विवि के ड्रामा एक्टिंग क्लब द्वारा स्कूल आॅफ एग्रीकल्चर साइंसेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक का विषय मोबाइल एडिक्शन था।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिकुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डीन कल्चर एक्टिविटी डॉ लखविंदर सिंह, ड्रामा क्लब की कोआॅर्डिनेटर डॉ. रेनू अग्रवाल और सह-कोआॅर्डिनेटर डॉ. ज्योति ने की।

विद्यार्थियों में लिपि चौधरी, अनन्य पांडे, कुमकुम सिंह, स्नेहा शर्मा, स्नेहा कुमारी, पलका साहनी, सरिता यादव, आशिता राज, अंकित झा, प्रियांशु कुमार, शिवम और आशीष ने नाटक के माध्यम से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और इसके दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

उन्होंने दिखाया एक्सीडेंट होने के बाद लोग सेल्फी लेते हैं, पेशेंट को हॉस्पिटल नहीं पहुंचाते, सुबह उठते ही बच्चों को नाश्ते से पहले मोबाइल चाहिए और बहुत सारी समस्याओं को दशार्या।
इन सब समस्याओं का समाधान डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here