शारदा एक्सप्रेस मेरठ। आईआईटी जेईई एडवांस में देश में तेरहवें रैंक आने पर वेदांश गर्ग का सोमवार को सारथी वेलफेयर सोसायटी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शारदा ग्रुप आफ इंस्टीटयूस के चेयरमैन सुमित गर्ग के बेटे ने जेईई मैंस में देश में 35 वीं और आईआईटी जेईई एडवांस में देश में 13वीं रैंक हासिल की है।
सोमवार को सारथी संस्था ने कल्याणनगर स्थित आवास पर सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडेय के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने वेदांश गर्ग को मोमेंटो देकर माला पहनाकर स्वागत किया।
संस्था अध्यक्ष ने वेदांश गर्ग के उज्जवल भविष्य के लिये कामना भी की। इस मौके पर अशोक शर्मा, शिवम शर्मा और दिव्यांश टंडन, शारदा बंसल, कविता बंसल मौजूद थे।