– सलावा गांव के सांप्रदायिक मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद केवल एक ही पक्ष के ऊपर कार्रवाई करने के विरोध में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नर कार्यालय चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को गलत बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
एक पक्षीय कार्रवाई करने के विरोध में सपाइयों का कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन, देखिये वीडियो …
Meerut | Video || SHARDA EXPRESS
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने कमिश्नरी और उसके बाद कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सरधना के गांव सलावा में दो पक्षों के बीच विवाद होने पर झगड़ा हो गया था। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की और एक पक्ष की तहरीर लेकर दूसरे पक्ष को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि, जिस पक्ष को जेल भेजा गया, उसी पक्ष के मकान को बुलडोजर से तालाब एवं सरकारी जमीन बताकर तोड़ दिया गया है। इस तरह से मकान तोड़ना निदंनीय है।
धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने मांग करते हुए कहा कि, दूसरे पक्ष के लोगों की बात सुननी चाहिये थी। जबकि, सिर्फ मुस्लिम होने के आधार पर एक पक्षीय कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि, क्या उस गांव मे तालाब/सरकारी जमीन पर सिर्फ इन लोगों के मकाने बने हुए थे। जबकि, गांव सलावा मौजूद तालाब की पूरी पैमाइश होनी चाहिये और सलावा का तालाब या अन्य सरकारी जमीन पर किसी का अतिक्रमण है, तो पूरी तरह से कब्जा मुक्त की जाये।
कहा कि एक तरफा कार्यवाही या सिर्फ एक पक्ष को मुसलमान होने के कारण उस पर कार्यवाही करना अनुचित है।
कोई भी कार्यवाही सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करने के लिये उचित नहीं है। धर्म के भेद के आधार पर कार्यवाही करना सरासर गलत है। इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मांग करते है कि, उक्त प्रकरण पर न्याय संगत एवं निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिये। क्योंकि, कानून सबके लिये बराबर होना चाहिये।