Sunday, April 20, 2025
HomeCRIME NEWSSaharanpur police encounter: मुठभेड़ में गौतस्कर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार...

Saharanpur police encounter: मुठभेड़ में गौतस्कर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार हुए बरामद

– जवाबी फायरिंग में दो के लगी गोली, अस्पताल में भर्ती।


सहारनपुर। पुलिस ने गौतस्करों के एक गिरोह के साथ मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को अरेस्ट किया है। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश राजस्थान, अलीगढ़ और अमरोहा के रहने वाले हैं। मामला थाना नानौता क्षेत्र का है।

एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, थाना नानौता पुलिस टीम देर रात ग्राम खुडाना नहर पटरी के अंडरपास के पास गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बुलेट बाइक और स्विफ्ट कार (बिना नंबर प्लेट) सामने से आती दिखी। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी डालकर उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए।

पुलिस ने मौके से कुल पांच बदमाशों पप्पू, वासिद, मेहराजू उर्फ, शानू, शेर सिंह और फुरकान को अरेस्ट किया है। बदमाश पप्पू राजस्थान का रहने वाला है। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी। वासिद अलीगढ़ का रहने वाला है, जिसके बाएं पैर में गोली लगी। जबकि मेहराजू उर्फ शानू अमरोहा, शेर सिंह अलीगढ़ और फुरकान अमरोहा का रहने वाला है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, सात जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक स्विफ्ट कार और एक बुलेट बाइक बरामद की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments