– लोकसभा में जरूर पास हो जाएगा बिल, विपक्ष वोट बैंक के लिए करेगा विरोध
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल आज पार्लियामेंट में पेश कर दिया जाएगा और हमें उम्मीद है कि इंशा अल्लाह पार्लियामेंट से बिल पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस बिल से डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं होगा। बल्कि इस बिल से मुसलमानों को फायदा होगा।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बिल जरूर पास हो जाएगा। बिल पास होने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। विपक्ष के लोग इस बिल का जरूर विरोध करेंगे। क्योंकि उन्होंने हमेशा मुसलमानों के लिए वोट बैंक की राजनीति की है। विपक्ष ने मुसलमानों के लिए कभी कुछ नहीं किया। सिर्फ मुसलमानों के वोट लेकर सरकारें बनाई।
वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग और सियासी जमातों के लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं, बहका रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं, गलतफहिया पैदा कर रहे हैं। मगर मैं मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि न उनकी मस्जिदें, ईदगाह, दरगाह, कब्रिस्तान कुछ भी नहीं छीनेगा।
ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह है। जो गरीब, कमजोर, लाचार, यतीम और बेवा मुसलमान हैं, उससे होने वाली आमदनी इन तमाम लोगों में खर्चा की जाएगी। इससे उनकी तरक्की होगी, डेवलपमेंट होगा, एजुकेशन में काम किया जाएगा और इसकी आमदनी से स्कूल, कालेज, मदरसे खुलेंगे और उनका रख रखाव होगा।
भूमाफियाओं ने वक्फ की जमीन की खुर्दबुर्द
वक्फ बोर्डों की करप्शन की वजह से ये सब ना हो सका। मगर अब ये नया जो बिल आएगा इससे इस करप्शन को रोका जाएगा और जायज कामों में खर्चा किया जाएगा और इसमें मुसलमानों की तरक्की होगी। भूमाफियाओं से मिल करके की करोड़ों की जमीनों को रेवड़ियों के भाव बेच दिया जाता था। खुर्दबुर्द कर दिया जाता था। इन तमाम चीजों पर रोक लगेगी। हम यही दुआ करेंगे कि ये बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पास हो जाए।