गोरखपुर। जनपद गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया के अभियोजन विभाग के समस्त अधिकारियो ने गोरखपुर परिक्षेत्र के अपर निदेशक अभियोजन राजेश शर्मा को रिटायर होने के बाद बधाई दी। वह 34 वर्षो के अभियोजन एवं प्रशासनिक सेवा को पूरा करके सेवानिवृत हुए हैं।
बता दे कि राजेश शर्मा ने 1 अगस्त 2023 को गोरखपुर परिक्षेत्र के अभियोजन विभाग की कमान संभाली थी और उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्यवाई की थी।गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी जनपदों के संयुक्त निदेशक, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा अन्य अधिकारियो ने उन्हें शुभकमनाये दी और इसके पूर्व वो प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी परिक्षेत्र की भी जिम्मेदारी कुशलता पूर्वक संभाल चुके हैं जिसके बाद उनकी अच्छी कार्यशैली को देखते हुए शासन ने उन्हें मुख्यमंत्री के क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी। राजेश शर्मा ने विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दी है और वह सीबीसीआईडी मैं भी अपर निदेशक विधि के पद पर कुशलता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं