नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के दाम में गिरावट आ रही थी, लेकिन आज एक बार फिर से सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है। 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम आज 98,410 रुपये का हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,210 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,810 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है। जबकि अगर चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत बढ़कर 1,10,100 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो एक दिन पहले 1,05,990 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही थी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,560 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,360 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,940 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 98,410 रुपये से भाव से बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोना मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू 90,210 रुपये के भाव पर आ गया है।