शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को हिन्दू स्वाभाविक परिषद और गुरु गोरखनाथ कामधनु गौ-क्षा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हमले के विरोध में प्रर्दशन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा गया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अमित भारद्वाज ने कहा है कि, जिस प्रकार पश्चिम बंगाल में हमारे हिन्दू भाईयों की हत्या तथा अत्याचार के विषय पर सभी हिन्दू संगठन एवम् भारत सरकार मौन है, तो वह दिन दूर नही जब पवित्र भारत का पूर्णतया समाज इस्लामीकरण हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि, आज हिन्दुओं ने अगर अपनी चुप्पी नही तोडी तो जिस प्रकार बांग्लादेश में हिन्दुओं का कत्लेआम करके सम्पूर्ण बांग्लादेश का ईस्लामीकरण जिहादियों द्वारा किया गया है, वही, कुप्रभात भारत भूमि पर पश्चिम बंगाल की भूमि से शुरू हो चुका है।
अगर दो दिन के अन्दर हिन्दुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुहे तो मेरठ से बंगाली मुस्लिमो को वापिस मेरठ से बंगाल भगाने का कार्य हिन्दू स्वाभिमान तथा गौरक्षा सेवा समिति के द्वारा किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में अनुराग शर्मा, पुरुषोतम उपाध्याय, सुशील वर्मा विनोद गैस मोदी, विजेन्ड सोम, विशाल, राहुल तिवारी, सीच्यी औलाक देवेन्द्र असा शर्मा सदानंद, रामशरण, उमेश, साइ प्रजापति संजा राणा, अनित रोहिला मौजूद रहे।