– समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकतार्ओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकतार्ओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। यह प्रदर्शन स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक व राज्यसभा सांसद स्व. जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जगन बाबू की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में किया गया।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने बताया कि स्व. जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल, जिन्हें ‘सीतापुर के गांधी’ के नाम से भी जाना जाता था, एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे। वह 1937 से 1952 तक विधायक और 1952 से 1964 तक राज्यसभा सांसद रहे। वह सीतापुर निवासी समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल के दादा थे।
पार्टी का आरोप है कि, जगन बाबू की प्रतिमा को 27 अक्टूबर को सीतापुर के बिसवां स्थित बड़े चौराहे से हटा दिया गया था। जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की। समाजवादी पार्टी ने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है।
पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें पूरी करने की अपील की है। इस गंभीर प्रकरण को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उठाया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स (ट्विटर) के माध्यम से इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।



