शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर निवासी आकाश सैनी पुत्र सुभाष सैनी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि उसने अपने परिचित सागर पुत्र सुरेन्द्र सैनी को 35 हजार रुपये उधार दिए थे। कुछ समय बाद जब उसने रकम वापस मांगी तो सागर और उसके परिजन मनोज, संजय, अनिल व अन्य लोगों ने उस पर हमला करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी संजय, मनोज और अनिल के नाम रिपोर्ट में शामिल नहीं किए गए, जबकि उन्होंने भी हमला किया था।
आकाश सैनी ने आरोप लगाया कि पुलिस अब तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है और सभी फरार चल रहे हैं। साथ ही ये लोग पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।