- पुलिसकर्मी फिल्मी स्टाइल में पहुंचे और पार्क में बैठी दो युवतियों सहित एक युवक को अपने साथ ले गए।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को कुछ पुलिस कर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में 15 दिन से लापता चल रही एक युवती व उसके प्रेमी को कमिश्नरी चौराहा स्थित पार्क से बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, पांच पुलिसकर्मी एक युवती की तलाश करते हुए मेरठ स्थित कमिश्नरी चौराहे पर पहुंच गए, पुलिस कर्मियों ने युवती के नंबर को सर्विलांस पर लिया हुआ था और उसकी लोकेशन लेते हुए कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में पार्क में बैठी दो युवतियों और एक युवक के बीच में जाकर बैठ गई और बात करने लगी, तभी दो पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में और एक दरोगा पार्क में पहुंचे और तीनों को हिरासत में लेकर ई रिक्शा में बैठकर चलते बने।
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर की रहने वाली एक युवती 15 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, तभी से मोदीनगर पुलिस उसके नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिसकर्मियों के अनुसार, युवती लगातार अपनी लोकेशन बदल रही थी। शनिवार दोपहर पुलिस को उसकी लोकेशन कमिश्नरी चौराहे की मिली। लोकेशन मिलते ही पांच पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और पार्क में बैठी दो युवतियों और एक युवक के बीच एक महिला पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में जाकर बैठ गई। महिला पुलिसकर्मी ने तीनों को अपनी बातों में लगा लिया, थोड़ी देर बाद दो पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में तीनों के पास पहुंचे और तीनों को दबोचकर ई-रिक्शा में बैठाने के बाद अपने साथ लेकर चले गए।
मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि इस प्रकार की अभी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जानकारी की जा रही है।