- चेकिंग के दौरान छात्राओं के कानों के टॉप्स और छात्रों की उतरवाई राखी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर बड़े बंदोबस्त किए हुए हैं परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले छात्र-छात्राओं की सख्ती से चेकिंग की गई। चेकिंग करने वाली टीम ने छात्राओं के कानों से टॉपस और परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की राखियां तक उतरवा दी। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है छात्र-छात्राएं टॉप्स आदि में छुपा कर परीक्षा केंद्र में माइक्रोफोन ले जा सकते हैं, इसलिए सभी के समान परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखे जा रहे हैं।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के करीब 60 हजार पदों के लिए परीक्षा चल रही है। मेरठ में करीब 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की हुई है। अधिकारी सीसीटीवी कैमरा से भी परीक्षा केंद्रों सहित परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र-छात्राओं पर नजर बनाए हुए हैं।
वही डीएन कॉलेज और एसडी सदर कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बने हुए हैं जहां परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं की सख्ती के साथ चेकिंग कर उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। चेकिंग टीम ने छात्राओं के कानों के टॉप्स उतरवाकर बालों तक की सख्त चेकिंग की। वही टीम ने छात्राओं के हाथों में बंधी राखियों को भी खुलवा दिया।
परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का कहना था कि परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं राखी और अन्य संसाधनों के माध्यम से माइक्रो चिप्स का प्रयोग कर सकते हैं जिसके चलते ऐसा कोई भी समान परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि परीक्षा देने के दौरान नकल करने वाले छात्र-छात्राओं पर एक करोड रुपए का जुर्माना या उम्र कैद की सजा का प्रावधान रखा गया है। लेकिन, उसके बाद भी पुलिस परीक्षा को लेकर सख्त नजर आ रही है।
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक कराया जाएगा, उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारी और अधिकारी सीसीटीवी कैमरा के द्वारा पल-पल पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पहली नजर है और उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की भी अफवाह उड़ाई जाती है तो आरोपी के खिलाफ सबसे सख्त कार्यवाही की जाएगी।