Home politics news जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है वो संसद का काम रोकते हैं: पीएम मोदी

जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है वो संसद का काम रोकते हैं: पीएम मोदी

0
जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है वो संसद का काम रोकते हैं: पीएम मोदी
  • शीतकालीन सत्र से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को किया संबोधित।

एजेंसी, नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे गए हैं। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसद से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से सदन को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविधि को रोकने से सफल होता नहीं। लेकिन उनकी ऐसी हरकतें देखकर जनता उन्हें नकार देती है। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को 80-90 बार जनता नकार चुकी है।

उन्होंने आगे ये भी कहा आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशा भरी नजर से देख रहा है। इसलिए हमें संसद के समय का उपयोग वैश्विक स्तर पर भी भारत के बढ़े हुए सम्मान बल प्रदान करने में करना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हुड़दंगियों को जनता सजा देती है। इन्हें जनता देख रही है। ऐसे लोग लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते। कुछ लोग न काम करते हैं न करने देते हैं। विपक्ष जनता जनार्दन की भावना का सम्मान करे। सत्र शुरू होने से पहले परंपरा के तहत मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के पहले ही शब्द विपक्ष की करारी हार के बाद से पस्त विपक्ष पर कटाक्ष थे।

मोदी ने विपक्षी सांसदों को हंगामे और संसद की कार्रवाई न चलने देने को लेकर आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ देखती है और इसकी सजा भी देती है। उन्होंने संसद में विपक्षी सांसदों से स्वस्थ चर्चा में हिस्सा लेने की अपील की। मोदी ने विपक्षी सांसदों को सुनाते हुए कहा कुछ मुट्ठीभर लोगों के हुड़दंगबाजी के जरिए संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है। ऐसे लोगों को जनता ने भी अस्वीकार किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here