Home Delhi News दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू

दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू

0
दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू
  • हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने घोषणा की कि 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपये और 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये हर महीनें पेंशन के रूप में मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली के 5.30 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि 80 हजार नए बुजुर्ग इस योजना में जोड़े जा रहे हैं। इससे बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें मिलेगा और हमारा राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में दिल्ली के बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन मिल रहा है। इसे कैबिनेट ने भी पास कर दिया था और इस योजना को लागू कर दिया गया है।

सीएम आतिशी ने कहा- दिल्ली में 2015 से केजरीवाल की सरकार बनी, तब से दिल्ली के हर तबके के बारे में दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल जी ने सोचा। खासकर बुजुर्गों के लिए केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह काम किया। तीर्थयात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को यात्रा कराई। बीजेपी की सरकार ने दिल्ली के काम रोकने का काम किया जबकि केजरीवाल की सरकार ने इसे रुकने नहीं दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here