Home politics news असम में पीएम मोदी बोले- ‘2014 में उम्मीद लाया, 2019 में विश्वास...

असम में पीएम मोदी बोले- ‘2014 में उम्मीद लाया, 2019 में विश्वास और 2024 में लेकर आया हूं गारंटी’

0
  • असम के नलबाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया।

नलबाड़ी, असम: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने असम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

नलबाड़ी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन की फ्लैश लाइट जला कर लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया।

 पीएम मोदी ने कहा आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है। कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद पानी दिया, मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया। मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस के 60 सालों में नहीं हुआ वो मोदी ने 10 सालों में करके दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here