– मिनटों में जलकर राख हुई, चालक समेत सभी सुरक्षित।
ग्रेटर नोएडा। एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे वह कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। गनीमत रही कि कार में सवार तीन लोग समय रहते बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
यह घटना शनिवार रात्रि में हुई, जब चिराग चौहान नामक युवक अपनी रेनॉल्ट क्विड कार से शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से नोएडा सेक्टर 44 की ओर जा रहा था। कार में चिराग के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे। जैसे ही कार नोएडा हाईवे पर पहुंची, उसकी तारों में अचानक आग लग गई।
आग लगते ही चालक चिराग चौहान और अन्य दो यात्री तुरंत कार से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह राख में बदल गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। कार 2016 मॉडल की पेट्रोल रेनॉल्ट क्विड थी।


