शारदा रिपोर्टर,मेरठ- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर मेरठ जनपद में ढाबों एवं होटलों के बिजली कनेक्शनों की सभी खंडों में अभियान चलाकर चेकिंग की गई। इस दौरान सात ढाबों, होटलों में मीटर री टैम्परिंग करके बिजली चोरी पाई गई। छह मीटर नो-डिस्प्ले मिले। 16 कनेक्शन में स्वीकृत भार से अधिक भार का प्रयोग मिला। तीन कनेक्शनों में कॉमर्शियल के बजाये घरेलू विद्युत संयोजन से बिजली का अनाधिकृत प्रयोग पाया गया।
मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने बताया कि अधिशासी अभियंता राजकपूर, अधीक्षण अभियंता अभिषेक सिंह के साथ पूरी टीम लेकर पल्लवपुरम मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड के पास की गई चेकिंग के दौरान ढाबा/होटल जिसका स्वीकृत संयोजन सात किलोवॉट है में मीटर टेम्पर्ड पाया गया।
अधिक बकायेदार वाले गांवों-मोहल्लों में समस्त विद्युत वितरण खंडों में राजस्व वसूली, विद्युत संयोजनों की चेकिंग एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण हेतु महाअभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं के डोर-टू-डोर जाकर बकायेदारों से 78.50 रुपये लाख की वसूली की गई। 265 बकायेदारों के संयोजन विच्छेदित किये गये, 1710 बकायेदारों को नोटिस दिये गये।