Monday, June 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutगर्मी में सूखते हलक को तरावट दे रहा मीठा शर्बत

गर्मी में सूखते हलक को तरावट दे रहा मीठा शर्बत

  • शहरभर में व्यापारी, समाजसेवी और धार्मिक संगठनों के लोग लगा रहे छबील।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। आसमान से बरसती आग और भीषण गर्मी से परेशान प्यासे लोगों को देखते हुए शहर के तमाम चौराहों पर लोगों ने ठंडा शर्बत बांटकर लोगों को राहत देने की कोशिश की है।

दिल्ली रोड पर ब्रहमपुरी एक्सचेंज, रामलीला मैदान, केसरगंज, सदर, बेगमपुल चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा, साकेत, बाउंड्री रोड आदि स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं, क्लबों और व्यक्तिगत रुप से लोगों ने रुहआफजा मिश्रित ठंडा पानी लोगों को पिलाया। दोपहिया वाहनों से चल रहे लोग इस तरह के कैंप को देखकर रुक कर अपनी प्यास बुझाते दिखे। शहर में 45 डिग्री तापमान के बीच तेज धूप के बाद भी ठंडा पानी पिलाकर पुण्य कमा रहे लोगों के पास राहगीरों का आना जाना लगा हुआ है।

भारत विकास परिषद द्वारा जिला कारागार परिसर में शर्बत वितरण भारत विकास परिषद्, अभिनव शाखा मेरठ द्वारा, निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर, जिला कारागार परिसर मेरठ में शीतल शर्बत की छबील लगाई गई। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से भेंट करने आनेवाले उनके परिजनों ने, जिनकी 3000 से अधिक संख्या में बाल, युवा, वृद्ध एवं महिलाएँ भी सम्मिलित थी। तपती दोपहरी में शर्बत ग्रहण कर, न केवल कार्यक्रम की प्रशंसा की, बल्कि सहयोग भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला कारागार प्रशासन के सहयोग हेतु भारत विकास परिषद द्वारा आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर हिमा गौड़ कौशिक,धर्मबीर कपिल, शिशुमान्न मिश्रा कारागार अधीक्षक प्रज्योत्सना बत्स, के पी उपाध्याय राजेन्द्र सिंह कण्डारी, निमिषा, वीना गर्ग,आज्ञा शर्मा, मनोजकुमार गुप्ता, राजकुमार बंसल, डा. अम्बरीश शर्मा, के. विरमानी, रेखा रस्तोगी, डा. अमित जैन, शशिखन्ना धर्मेन्द्र शर्मा आदि का सहयोग रहा। कमिश्नरी चौराहे पर पत्रकारों की तरफ से ठंडे शर्बत की व्यवस्था की गई। एसपी ट्रैफिक के साथ पत्रकारों ने आने जाने वालों को शर्बत पिलाकर गर्मी से राहत दिलवाई। इस मौके पर हिमा अग्रवाल, संगीता श्रीवास्तव, शोएब आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments