- भाजपा से डा. मीनाक्षी भराला और डा. हिमानी, रालोद कोटे से मनीषा अहलावत आयोग में शामिल।
राज्य महिला आयोग में मेरठ का दबदबा
2017 में भाजपा में शामिल हुईं डा. हिमानी अग्रवाल ने अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कालेज से एमडी रेडियोलोजी की पढ़ाई की है। वतर्मान में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय संयोजक है। उनकी मां डा. सरोजिनी अग्रवाल दो बार विधान परिषद सदस्य रह चुकी है। कई सामाजिक एवं शिक्षण संस्थानों से जुड़ी डा. हिमानी आइएमए में भी अहम पदों पर रही हैं।
RELATED ARTICLES