SHARDA EXPRESSRead the latest and breaking Hindi news on ShardaExpress.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Visit with ShardaExpress.com to get all the latest Hindi news updates as they happen.
Anna Reddy gaming app gang busted: मेरठ पुलिस ने गेमिंग एप से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 95 एटीएम कार्ड, 14 सिम कार्ड, पांच पास बुक और नौ चैक बुक सहित चार मोबाइल बरामद किए है।
गैंग अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिए देश की जनता को त्यौहार के मौके पर पैसे डबल करने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहा था। पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों आसिफ, जमीर और तालिब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गैंग के बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। सोमवार शाम को पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है।
मेडिकल थाना पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिए ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के तीन आरोपियों तालिब, आसिफ और जमीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 95 एटीएम कार्ड 14 सिम कार्ड और 5 पासबुक सहित नो चेक बुक और चार मोबाइल बरामद किए हैं।
दीपावली दिन लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित यमुनानगर के रहने वाले सोहेल खान पुत्र जमील अहमद ने साइबर पोर्टल पर साइबर ठगी के बारे में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत करते हुए सोहेल ने बताया था कि उसके साथ दीपावली पर ऑफर चलने के नाम पर एक कम्पनी द्वारा लिंक भेजकर कम निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देकर एक लाख रूपये निवेश करा लिए और कोई भी पैसा उसको नही मिला।
धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। साइबर क्राइम पुलिस ने सोहेल का पैसा जिन-जिन अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था उनको चेक किया तो ठगी से पर्दा उठने लगा। साइबर पुलिस ने उसकी फर्स्ट लेयर व सैकेण्ड लेयर के अकाउंट की पूरी डिटेल ली तो पता चला कि पैसा गांव ताबली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी समीर के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है।
साइबर क्राइम अभी जांच कर ही रही थी कि मेडिकल थाना पुलिस को 10 नवंबर को उस वक्त बड़ी सफलता मिल गई जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार सवार दो आरोपियों आसिफ उर्फ सिप्पा व जमील उर्फ जमीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 95 एटीएम कार्ड चार मोबाइल पांच पासबुक 9 चैकबुक सहित 14 सिम बरामद हुए।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के तार ठगी करने वाले गैंग से जुड़ते चले गए दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोहेल खान के साथ हुई धोखाधडी की सैकेण्ड लेयर अकाउंट समीर निवासी गांव तावली के नाम जारी एटीएम व बैंक अकाउंट के दस्तावेज आरोपियों से बरामद कर लिए। इस दौरान साइबर टीम और मेडिकल थाना पुलिस द्वारा गहराई से जांच की गयी तो एक अन्तर्राष्ट्रीय साइबर ठगी के गैंग का पर्दाफाश हो गया। पूछताछ के दौरान साइबर ठगी के मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ सिप्पा ने बताया कि वह 2012 से 2023 तक कुवैत में रहा है जहां उसके भाई महताब का रेस्टोरेन्ट है।
इसी दौरान उसकी मुलाकात चार्ली उर्फ सद्दाम नाम के व्यक्ति से कुवैत में हुई थी। चार्ली उर्फ सद्दाम एसी टेक्नीशियन का काम करता था दोनो की आपस में गहरी दोस्ती हो गयी। करीब 06 महीने पहले दिल्ली के चांदनी चौक पर दोनो की मीटिंग हुई इस दौरान दोनों की बात मुंबई के रहने वाले आहिल से हुई तीनो ने मिलकर एक प्लान बनाया किया कि एक ऑनलाइन एप तैयार करके लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा सकती है। सभी में सहमति होने के बाद आहिल ने एक अवैध गेमिंग एप्प (अन्ना रेडी ) तैयार कर आसिफ उर्फ सिप्पा को दे दिया जो अपनी जान पहचान के लोगो से फर्जी अकाउंट खुलवाकर ठगी करने लगा। पुलिस तीनों बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी के साथ-साथ गैंग के बाकी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।