Home cultural MEERUT NEWS: मखदुमपुर मेले का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

MEERUT NEWS: मखदुमपुर मेले का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

0
MEERUT NEWS: मखदुमपुर मेले का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मेरठ– कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदुमपुर गंगा घाट पर लगने वाले मेले का सोमवार को विधि विधान के साथ उद्घाटन किया गया।

मखदुमपुर मेले का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश खटीक बिजनौर लोकसभा सीट के सांसद चंदन चौहान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा व जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया जिसके बाद राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने नारियल फोड़कर मेले का उद्घाटन किया उसके बाद गंगा घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की गई। जिसमें जिलाधिकारी एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया सोमवार शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की और उसके बाद गंगा किनारे पर लगे तंबुओं में अपने परिवार के साथ शाम का भोजन बनाया।

महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों के साथ गंगा किनारे पूजा अर्चना की मेला स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। ट्रैक्टर ट्राली और भैंसा बोगी के माध्यम से श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंचे।

इस अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है इसलिए हिंदू धर्म में यह पर्व काफी महत्वपूर्ण है और जिला पंचायत द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मेला स्थल पर तैनात किया गया है। जो 24 घंटे यहां पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेगा और हर सामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी और शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here