- छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति द्वारा नौ जून को किया जाएगा कार्यक्रम आयोजित।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। छत्रपति शिवाजी के 352 वें राज्याभिषेक दिवस पर हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर आयोजन समिति ने शुक्रवार को गढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के अध्यक्ष डा. सतीश चंद्र शर्मा, महामंत्री करूणेश नंदन गर्ग और संयोजक अरुण जिंदल ने बताया कि सोमवार अर्थात नौ जून को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव आयोजित होगा। यह कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है। शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि होंगे।
बताया कि इस कार्यक्रम में जीवन पर्यन्त हिंदु समाज की सेवा करने वाले वासुदेव शर्मा, कृष्णकांता तोमर और अमोलक राम सबलोक को छात्रपति शिवाजी रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, अश्वनी गुप्ता, आलोक सिसौदिया, कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा मौजूद रहे।