दिल्ली: आईएमडी ने जताई अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज रविवार को भी भारी बारिश जारी है। बता दें मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने अगले 2 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
https://twitter.com/ani_digital/status/1677876045272301568?s=20
वहीं, खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मालवाहक ट्रक फंसे हुए हैं।
दरअसल बता दें कि देश के कई हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। इस वजह से मैदान से लेकर पहाड़ों तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वर्षा कहीं राहत तो कहीं मुसीबत बन गई है। पहाड़ों पर बारिश से भूस्खलन जैसी परेशानी सामने आ रही हैं तो मैदानी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने रविवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।