सूडान: एयर स्ट्राइक से 22 लोगों की मौत !, कई घायल
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: सूचना मिली है। कि अफ़्रीकी देश सूडान में सेना और विद्रोही अर्धसैनिक संगठन के बीच संघर्ष के चलते ओमडुरमैन शहर पर सबसे बड़े हवाई हमले होने की खबर है। बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में 22 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सूडानी सेना और विद्रोही अर्धसैनिक संगठन के बीच जारी संघर्ष में पिछले एक हफ्ते में ये सबसे बड़ा हमला है।
Sudan: Air raid leaves at least 22 dead in Omdurman
Read @ANI Story | https://t.co/nHB0k89XPn#Sudan #airstrike #Omdurman pic.twitter.com/U4DPwRK6uv
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2023
दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, हमला शनिवार को राजधानी खार्तूम के बगल के शहर ओमडुरमैन के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ। हमले को सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज आरएसएफ के बीच राजधानी और अन्य शहरों में हुई सबसे घातक झड़पों में से एक माना जा रहा है।