शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने 25 दिन के नवजात बच्चे को लेकर ससुराल वालों पर कार्यवाही के लिए भटक रही है। विवाहिता का आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने उसके ससुराल वालों पर कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते बुधवार को उसने एसएसपी से न्याय मांगा है। एसएसपी ने जांच के बाद उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
खत्ता रोड की रहने वाली समा की शादी 4 साल पहले बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर के रहने वाले वसीम के साथ संपन्न हुई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि 25 दिन पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद से उसका पति उससे दहेज के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग करने लगा। जब उसने रुपए लाने से इनकार किया, तो पति ने उसको बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की खाना देना बंद कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि तीन दिन पहले उसे आरोपियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि तभी से वह थाना पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रही है लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्यवाही नहीं कर रही। पीड़िता ने बुधवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।