– एसएसपी ने शहर में लगने वाले जाम को दूर करने के लिए बनाई प्लानिंग।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शहर को जाम से निजात के लिए नई प्लानिंग की है। शहर के मुख्य 10 चौराहों की जिम्मेदारी तय करके अधिकारियों को एक-एक चौराहा गोद दिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह बेगमपुल चौराहा, एसपी क्राइम अवनीश कुमार तेजगढ़ी, एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा हापुड़ अड्डा चौराहा और सीओ क्राइम नवीना शुक्ला बिजली बंबा चौराहे की जिम्मेदारी संभालेंगी।
इसके अलावा शहर में दौराला सीओ प्रकाश चंद को कंकरखेड़ा बाईपास चौराहा, सीओ कैंट संतोष कुमार को टैंक चौराहा, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार को रेलवे रोड, सीओ यातायात नवीना शुक्ला को बच्चा पार्क, सीओ ब्रह्मपुरी को फुटबाल चौक और सीओ सिविल लाइंस को जेल चुंगी चौराहे की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मंगलवार को एसएसपी ने वायरलैस सेट पर सभी अधिकारियों को शाम को साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक चौराहों पर ट्रैफिक का हाल देखने के आदेश दिए। सभी अधिकारियों ने एक घंटे तक खुद मौके पर रहकर यातायात संचालित कराया।
बच्चा पार्क पर स्कूलों की छुट्टी के समय जाम लगने की समस्या सामने आई। यहां पर पुलिया निर्माण की वजह से भी जाम लग रहा है। फुटबाल चौराहे पर अतिक्रमण की वजह से जाम लग रहा है। टैंक चौराहे पर सिग्नल बंद मिले। एसपी क्राइम ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज और वहां पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों से जाम नहीं लगे इसको लेकर निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि एसएसपी के निर्देश पर सभी चौराहों पर जाम के कारण की समीक्षा की जा रही है। जो भी कमी हैं उनको जल्द ही दूर किया जाएगा।
एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि शहर में जहां भी जाम के प्वाइंट हैं, उनको चेक कराया जा रहा है। अधिकारियों से कहा गया है कि इन सभी प्वाइंट को देखकर जो भी समस्या है, उसका समाधान कराएं ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।