शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की मेरठ कॉलेज के प्रसिद्ध इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश लेने की तिथि बढ़कर 10 सितंबर 2024 हो गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इग्नू के ऐसे डिग्री, डिप्लोमा जिनमे सेमेस्टर व्यवस्था है या जो सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स है, उनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने वाले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के जुलाई सत्र 2024 के प्रवेश इस समय चल रहे हैं।
इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने सूचना दी कि इग्नू में वर्तमान सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 थी। जिसे अब बढ़ाकर 10 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। सभी प्रकार के स्नातक, परास्नातक कोर्सेज में 10 सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। यहां यह उल्लेखनीय तथ्य है की सर्टिफिकेट एवं ऐसे कोर्स जिनमे सेमेस्टर व्यवस्था लागू है उनके प्रवेश 31 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो गए हैं। सभी अन्य कोर्सेज में एडमिशन की समस्त प्रक्रिया पेपर रहित है।