Home Education News इग्नू के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 10...

इग्नू के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 10 सितंबर 2024

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की मेरठ कॉलेज के प्रसिद्ध इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश लेने की तिथि बढ़कर 10 सितंबर 2024 हो गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इग्नू के ऐसे डिग्री, डिप्लोमा जिनमे सेमेस्टर व्यवस्था है या जो सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स है, उनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने वाले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के जुलाई सत्र 2024 के प्रवेश इस समय चल रहे हैं।

इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने सूचना दी कि इग्नू में वर्तमान सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 थी। जिसे अब बढ़ाकर 10 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। सभी प्रकार के स्नातक, परास्नातक कोर्सेज में 10 सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। यहां यह उल्लेखनीय तथ्य है की सर्टिफिकेट एवं ऐसे कोर्स जिनमे सेमेस्टर व्यवस्था लागू है उनके प्रवेश 31 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो गए हैं। सभी अन्य कोर्सेज में एडमिशन की समस्त प्रक्रिया पेपर रहित है।

 

इग्नू वेबसाइट पर क्लिक करके कोई भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है। प्रवेश संबंधित सभी पत्राजात वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे। सभी कागजों का साइज 200 के बी से कम होना चाहिए। इससे अधिक साइज होने पर इग्नू की वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया जा सकते हैं। जो छात्र पहले से इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं उनके री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 10 सितंबर 2024 ही है। ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग वाले कोर्स में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लिया जा सकता है जिसका लिंक ignouadmission.samarth.edu.in है। इसी प्रकार ऑनलाइन कोर्सेज में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही किए जा सकते हैं जिसका लिंक  ignouiop.samarth.edu.in है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here