Home Meerut किचन गार्डन एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

किचन गार्डन एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। वृक्ष धरा का जीवन है। पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगा कर उसका संरक्षण अवश्य करना चाहिये। इसी उद्देश्य के साथ किचन गार्डन एसोसिएशन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रविवार सुबह को साकेत स्थित योग साधना केंद्र में सुजाता जैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित किचन गार्डन एसोसिएशन की सदस्याओं ने पौधरोपण किया। एसोसिएशन द्वारा फलदार वृक्षों की पौध लगायी गयी। सुजाता जैन ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग करने के लिये योगेश मोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, डॉ मयंक अग्रवाल व पियांशु अग्रवाल (आईआईएमटी समूह) का विशेष आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन की सचिव रचना बाटला ने क्लब सदस्याओं को अपने आस-पास पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन सदस्या आभा जैन, स्नेह, पूनम, नीलिमा, छवि, पूजा, अर्चना, शैल, मनीषा, वर्षा वर्तिका, रीमा आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here