Home Meerut मेरठ: इंसाफ न मिलने पर मासूम बच्ची के चाचा ने किया आत्मदाह...

मेरठ: इंसाफ न मिलने पर मासूम बच्ची के चाचा ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम को कार से कुचलने के मामले में इंसाफ नहीं मिलने पर बच्ची के चाचा ने कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास कर दिया। कार सवार रईसजादे ने दो दिन पहले मासूम बच्ची को गाड़ी के नीचे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई थी, पुलिस ने मामले में कार्यवाही नही की थी।

नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित प्रीत विहार कॉलोनी में संजय गुप्ता की धागा बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर संजय अपने परिवार के साथ रहते हैं। पास ही अभिषेक प्रजापति भी रहते हैं। शनिवार को अभिषेक की दो साल की बच्ची तनिष्का खेल रही थी तभी तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बच्ची को कुचल दिया था। बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। बच्ची के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर दिया था लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की, इसी के चलते मासूम बच्ची का चाचा कमिश्नरी चौराहे पर पहुंच गया और उसने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास कर दिया।

 

चाचा का आरोप था कि घटना के तीन दिन बाद भी दो साल की मासूम को कार से रौंदने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसी के चलते मृतका के चाचा ने आत्मदाह का प्रयास कर दिया। कमिश्नरी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने युवक के हाथ से माचिस छीनी और सिविल लाइन थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को सिविल लाइन थाने लेकर चली गई। मृतका के परिवार का कहना है कि आरोपी की पहचान होने के बाद भी थाना पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here