किसान सम्मान सम्मेलन का हुआ आयोजन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में रविवार को किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अति​थि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री डॉ. संजीव बालियान व वि​शिष्ठ अति​थि ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर रहे। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किसानों को संबो​धित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है। किसान सम्मान नि​धि समेत कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है। किसानों की आय बढ़े इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। कहा कि पहले गांवों में बिजली चार-पांच घंटे आती थी और रात में गांव अंधेरे में डूबे रहते थे, लेकिन अब रात में भी बिजली आने से गांव रोशन रहते है।

डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि उनका चुनाव में जो अपमान किया गया यह दुख उन्हें हमेशा रहेगा। कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं और गन्ने का मूल्य प्रतिवर्ष बढ़ाना चाहिए, ताकि खेती में आने वाली लागत से किसानों को थोड़ा लाभ मिल सके।

राज्यमंत्री चौधरी यशवीर सिंह, मनिंदर पाल सिंह, चौधरी चंद्रवीर सिंह, राहुल देव, अहलावत खाप के मु​खिया गजेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा व संचालन दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने किया।

इस दौरान संदीप प्रधान, बलराज, सरवन सोम, हरेंद्र चौधरी, अजयवीर सिंह, भूपेंद्र, देवेंद्र, लोकेंद्र, मोहन, जयदेव, इंद्रपाल, जयवीर, चंद्रपाल, रामपाल, विक्रम, आदेश, सुनील, संजय, मुदित, नवीन, सुरेंद्र, विक्रांत, पदमेंद्र सिंह, जॉन धनकड़, बालकिशोर, लाजपाल सिंह, ललित चौहान आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

    तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

    फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

    पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *