- दिनदहाड़े डी फार्मा छात्र की हत्या, घर से कॉलेज जा रहा था छात्र।
जौनपुर। 22 साल के डी फार्मा छात्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह 7 बजे छात्र बाइक से कॉलेज जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आ गए। उन्होंने ओवरटेक कर अपनी बाइक आगे लगा दी। उन्हें देखकर छात्र ने बाइक खड़ी कर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर बीच सड़क पर ताबड़तोड़ चाकू मारे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि छात्र ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
छात्र की पहचान जमालपुर निवासी अनुज यादव के रूप में हुई है। पूरा मामला जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर समाधगंज कुरनी पंचायत भवन के सामने का है। पुलिस के मुताबिक, जहां छात्र की हत्या हुई, वह इलाका सुनसान था। छात्र जौनपुर के एक नामी कॉलेज में पढ़ता था। सुबह साढ़े 6 बजे वह घर से निकला था। जैसे ही वह समाधगंज बाजार के पास पहुंचा, वैसे ही पीछे से बाइक सवार दोनों बदमाश आ गए। उन्होंने छात्र को ओवरटेक किया।
बाइक खड़ी करके छात्र की तरफ दौड़ पड़े। छात्र ने भी अपनी बाइक खड़ी कर दी। चिल्लाते हुए दौड़ने लगा। आरोपियों ने उसे दौड़ा लिया। करीब 100 मीटर जाने के बाद उसे पकड़ लिया। चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब तक छात्र को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र के ही गांव के रहने वाले हैं। एक की पहचान मनोज यादव के रूप में हुई है। तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुरूआती जांच में प्रेम संबंध में हत्या की बात सामने आ रही है।