मेरठ- मवाना थाना क्षेत्र स्थित गोला कुआं पर मवाना के रहने वाले एक युवक ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता कर दी। और सभी अधिवक्ताओं को अप शब्द बोल दिए। इसी को लेकर अधिवक्ताओं ने एसएसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मवाना के रहने वाले प्रतीक जैन ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह मेरठ बार एसोसिएशन का सदस्य है। अधिवक्ता ने बताया कि उनके भाई से उज्वल रस्तोगी पुत्र मुकुल रस्तोगी एवं मुकुल रस्तौगी पुत्र महेन्द्र स्तौगी निवासी चौडा कुआं मवाना मेरठ ईष्र्यां रखते हैं।
30 सितंबर को किसी बात को लेकर उनके भाई से सभी ने अ भद्रता कर दी थी। और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद भी आरोपियों ने उसके भाई के खिलाफ मवाना थाने में झूठा प्रार्थना पत्र दे दिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने सभी अधिवक्ताओं के लिए अप शब्दो का प्रयोग किया है इसी को लेकर अधिवक्ता मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वही मामले पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।