Home Education News आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर भर्ती का ऐलान, कैसे करें आवेदन, पढ़िए...

आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर भर्ती का ऐलान, कैसे करें आवेदन, पढ़िए पूरी खबर

0
  • 12वीं उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी कर सकती हैं आवेदन।

शारदा रिपोर्टर, मेरठ। प्रदेश सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर के 23753 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती कुल राज्य के 31 जिलों में की जाएगी। जो भी महिला अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। भर्ती के लिए जिलेवार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर आॅनलाइन माध्यम से आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं। फॉर्म भरने से पहले निर्धारित पात्रता अवश्य चेक कर लें।

इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकती हैं। इसके साथ ही आप जिस जिले से भर्ती के लिए अप्लाई कर रही हैं वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां आंगनवाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आप नए पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरें। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ किसी भी अभ्यर्थी को एप्लीकेशन शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात सभी वर्ग की महिलाएं निशुल्क रूप से आॅनलाइन फॉर्म भर सकती हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here