पलक झपकते ही गंगा में समाया ट्यूबवेल, गंगा में समाए ट्यूबवेल का वीडियो हुआ वायरल
-
हस्तिनापुर में लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से समाया मकान,
-
15 से ज़्यादा गांवों में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा,
-
कई गांव अब तक आ चुके है बाढ़ की चपेट मे,
-
ट्यूबवेल गंगा में समाने से लोगों में खौफ,
-
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम नीमका का वीडियो वायरल
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ: गंगा के कटान से गंगा किनारे दो मंजिला tubewell और बरसों पुराना बरगद का पेड़ गिरने का वीडियो वायरल हुआ। प्रशासन ने कहा 11 तारीख का है वीडियो।
बता दें लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और मेरठ से हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं मेरठ में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जोकि हस्तिनापुर के हैं वीडियो में दिख रहा है कि हस्तिनापुर में गंगा में कटान के कारण दो मंजिला ट्यूबवेल एकाएक भरभरा कर गंगा में समा गया साथ ही दूसरा एक वीडियो और है जिसमें बरसों पुराना एक बरगद का पेड़ भी गंगा में समाते हुए दिख रहा है मेरठ प्रशासन का कहना है कि यह 11 तारीख का वीडियो है।