नांदेड़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया शाही परिवार का एटीएम

– संविधान के नाम पर लाल किताब को लेकर घेरा


नांदेड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नांदेड़ में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की ज्यादातर योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति रही है।

उन्होंने कहा कि जिस परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन पहुंच रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, वहां घर की महिला सदस्य को ही सबसे ज्यादा सुविधा हो रही है।

बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने फजीर्वाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं। कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है- भारत का संविधान !लेकिन, लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला कि लाल किताब कोरी है! संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना… उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना… ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच है। ये कांग्रेस वाले…देश में बाबा साहब का नहीं, अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं।

ओबीसी को लेकर कांग्रेस को घेरा

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों से देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है, वो सबको साथ लेकर चल रहा है। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है। कांग्रेस बड़े समूह वाले ओबीसी से उसकी पहचान छीनकर उसे छोटे-छोटे समूहों वाली अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।

 

  • Related Posts

    पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

    तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

    फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

    पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *