SHARDA EXPRESSRead the latest and breaking Hindi news on ShardaExpress.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Visit with ShardaExpress.com to get all the latest Hindi news updates as they happen.
– आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रर्दशन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा
शारदा रिपोर्टर, मेरठ- शनिवार को आज आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकतार्ओं ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी चौराहे पर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है। बल्कि, यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार एक किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती।
उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए, जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं, क्योंकि इन निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटती है और उनका अस्तित्व संकट में आ जाता है। 27,000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है, इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है।
इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राघव, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष देश वीर सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष भूप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।