MEERUT NEWS: मखदुमपुर मेले में पहुंचने लगे दुकानदार, बढ़ने लगी रौनक…. 11 नवंबर को होगा उद्घाटन

– कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को लेकर जिला पंचायत जुटा तैयारी में, 11 को होगा उद्घाटन


शारदा रिपोर्टर, मेरठ– हस्तिनापुर क्षेत्र के मखदुमपुर गंगा घाट पर जिला पंचायत द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में आधी अधूरी तैयारी के बीच दुकानदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे वीरान पड़ी गंगा की रेती में एक बार फिर रौनक बढ़ती जा रही है और बनती चाय पकौड़ी की सुगंध से माहौल खुशनुमा हो चला है।

जिला पंचायत के माध्यम से मखदुमपुर गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी इस समय युद्ध स्तर पर चल रही है। अब मेले के उद्घाटन के मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। जिला पंचायत के मेला प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को मेले का भव्य उद्घाटन होगा। उद्घाटन से पूर्व मेले के ठेकेदार को सभी तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत की पूरी टीम मेले की तैयारी की समीक्षा में लगी है और हर तैयारी पूरी कराई जा रही है।

उधर जैसे-जैसे उद्घाटन का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही मेला स्थल पर दुकानदारों के पहुंचकर दुकान लगाने का सिलसिला तेज हो गया है मेला स्थल पर दुकानदारों ने अपना पड़ाव डाल लिया है और अपनी दुकानों के स्थान को चिन्हित कर उन पर दुकान लगना शुरू कर दिया है। मेला स्थल पर विद्युत लाइट का कार्य लगभग पूरा हो रहा है।

मेला स्थल को प्रतिवर्ष की तरह करीब 8 सेक्टर में बांटा गया है। हर चौराहे पर हैलोजन लाइट लगाई गई है जिससे श्रद्धालुओं को रात के समय में परेशानी ना हो। जिला पंचायत की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि मेले में विद्युत लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। अगले दो दिनों में गंगा की रेती में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेज हो जाएगा।

वीरान पड़े गंगा का किनारे पर बढ़ गई रौनक
मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में दीपदान और पिंडदान करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिनके आने का सिलसिला धीरे-धीरे शुरू हो रहा है, जिससे गंगा का वीरान और शांत पड़ा किनारे पर अब रौनक देखी जा रही है।

आठ नाव पर तैनात रहेंगे 16 गोताखोर
जिला पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए गोताखोर और पीएसी की फ्लड कंपनी की व्यवस्था की गई है। यहां पर नाव चलेगी। जिन पर 16 गोताखोर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की निगरानी करेंगे। गंगा का कटान दूसरी ओर चल रहा है जिस स्थान पर श्रद्धालुओं के लिए घाट बनाए गए हैं वहां पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी गहरा पानी नहीं होने से किसी भी हादसे का अंदेशा नहीं रहेगा फिर भी एतियात के तौर पर सभी सावधानी बरती जाएगी।

11 नवंबर को होगा उद्घाटन
जिला पंचायत द्वारा आयोजित गंगा स्नान मेले का शुभारंभ 11 नवंबर को होगा। जिसका शुभारंभ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी मोहित बेनीवाल करेंगे। इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला स्तरीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मेला शुभारंभ समारोह के कार्ड वितरण का काम भी शुरू हो गया है।

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *