Parliament Session: अडाणी और संभल उपद्रव मामले पर लोकसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, सदन स्थगित

  • स्पीकर ओम बिरला ने सदन स्थगत किया।

एजेंसी, नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है। बुधवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। लोकसभा में चर्चा शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने भारी हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Adani और Sambhal हिंसा को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा

दरअसल, विपक्षी सांसद लोकसभा में यूपी के संभल में हुए उपद्रव और अडाणी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की मांग पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सदन चलने दें। हर मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी। लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही पहले सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद कल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।

कार्यवाही से पहले संसद के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,”आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *