Home politics news फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री !, शिंदे का डिप्टी सीएम से इंकार, रात तक सुलझ जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का विवाद

फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री !, शिंदे का डिप्टी सीएम से इंकार, रात तक सुलझ जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का विवाद

0
फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री !, शिंदे का डिप्टी सीएम से इंकार, रात तक सुलझ जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का विवाद

एजेंसी, मुंबई: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी में खींचतान के बीच बड़ी खबर आई है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का निर्णय ले लिया है। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि बुधवार शाम तक सीएम का मुद्दा सुलझ जाएगा। शुक्रवार को मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें फडणवीस के नाम पर मुहर लगेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया। सरकार बनाने का फॉमूर्ला भी तैयार है। महाराष्ट्र की नई सरकार बीजेपी को 20, शिवसेना को 12 और और अजित पवार को पावर मिनिस्ट्री समेत 10 मंत्रालय दिए जाएंगे। इस बीच एकनाथ शिंदे ने सरकार में डिप्टी सीएम बनने से इनकार कर दिया है।

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर महायुति में मतभेद अब जगजाहिर हो गया। पहले शिवसेना के सांसद और नेताओं ने कहा कि विधानसभा का चुनाव शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया इसलिए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वह सीएम पद के असली हकदार है। शिवसेना सांसद नरेश महास्के ने महाराष्ट्र में बिहार पैटर्न लागू करने की मांग की। बिहार में जेडी यू को कम सीट मिली थी, मगर सीएम का पद नीतीश कुमार को दिया था। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ पोस्ट डाले गए। पुणे और मुंबई में पोस्टरबाजी भी हुई। भारी विजय के बाद महायुति में रार से बीजेपी के आलाकमान की भवें तन गईं।

बीजेपी के बड़े नेताओं ने शिवसेना और एनसीपी को स्पष्ट मैसेज दे दिया है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी। बताया जा रहा है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी भी शिवसेना के प्रेशर पॉलिटिक्स से नाराज हैं। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि पांच साल पहले उद्धव ठाकरे ने सीएम पद पर दावेदारी कर गठबंधन को मुश्किल में डाल दिया था। केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता है कि एकनाथ शिंदे भी उद्धव की तरह संदेश नहीं दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here