शारदा रिपोर्टर मेरठ। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा आयोजित ‘गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा’ एक सितंबर रविवार को शुरू होगी। यह यात्रा जनपद में 29 दिसंबर तक चलेगी। यह जानकारी संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने प्रेस वार्ता में दी।
कनोहरलाल बालिका इंटर कालेज साकेत में आयोजित प्रेस वार्ता में तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि जनयात्रा का शुभारंभ धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा मवाना अड्डा से होगा। यहां से यात्रा ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क, बेगमपुल होते हुए रेलवे रोड चौराहा, मैट्रो प्लाजा, बागपत रोड बाईपास, ग्राम घाट से होती हुईग्राम पांचली खुर्द में धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर समापन होगा।
जनयात्रा में मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर आदि वाहनों से व्यक्ति शामिल होंगे। यात्रा में वाहनों की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होगी। यात्रा का उद्देश्य गुर्जर समाज को कुरीतियों से दूर रखने, युवाओं को संस्कृति और चरित्र के प्रति जागरूक करने, संगठित होने के साथ ही शिक्षित और राजनीतिक रूप से मजबूत होने के लिए जागरूक करने के लिए है।
इस दौरान परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर, नगर संयोजक गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद,जितेंद्र प्रधान, संजीव प्रधान सलारपुर, संजीव, अनिल राणा, कर्मवीर सिंह आदि रहे।